फंस गया है महिला को घर बुलानेवाला दारोगा, SSP ने दिया जांच का आदेश.
पीड़ित महिला को अपने घर बुलाने का दरोगा का ऑडियो हो रहा है सोशल मीडिया में खूब वायरल.
फंस गया है महिला को घर बुलानेवाला दारोगा, SSP ने दिया जांच का आदेश.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के एक दारोगा को एक महिला को अपने घर पर बुलाये जाने का ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.इस वायरल ऑडियो में दारोगा महिला से कह रहा है कि अगर वह उसके घर पर आई होती तो उसे न्याय मिल जाता. पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने के इस दारोगा पर आरोप लग रहा है कि एक महिला को न्याय दिलाने की एवज में उसने उसे अपने डेरा पर बुलाया. जब महिला उसके डेरा पर नहीं पहुंची तो केस का डायरी बिगाड़ दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो क्लीप में दारोगा एक महिला से बात कर रहा है. बातचीत में महिला कहती है कि सर मेरी डायरी क्यों बिगाड़ दी तो दारोगा कहता है कि तुमको बुलाए थे डेरा पर तो क्यों नहीं आई. आती तो तुम्हारा काम हो जाता.हालांकि इस केस के आईओ और बुद्धा कॉलोनी थाना के आरोपी दारोगा और सिपाही इस तरह की बातचीत से इनकार कर रहे हैं.उनका कहना है कि उन्होंने महिला से ऐसी कोई बात नहीं की है.
दरअसल, दारोगा जी बुद्धा कॉलोनी के एक नीजि स्कूल में छात्र के साथ गंदी हरकत और मारपीट के मामले में जांच कर रहे है. दारोगा पर महिला को डेरा पर बुलाने का गंभीर आरोप लगा है.पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने इस मामले की जांच एएसपी लॉ एंड ऑर्डर से करवाने का आदेश दिया है. अब दारोगा के हाथ पावन फुल रहे हैं.अगर यह ऑडियो सही साबित हुआ तो दरोगा आगे से कभी थाने का मुंह नहीं देख पायेगा.
Comments are closed.