City Post Live
NEWS 24x7

पटना पुलिस ने 40 उप्द्रविवो की फोटो शेयर कि पुलिस का दावा है कि जारी किए गए फोटो वे सभी युवकों के हैं जिन्होंने सरकारी गाड़ी में आग लगाने थाना में घुसकर तोड़फोड़ करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का काम किया है।

Patna Police shared the photos of 40 miscreants that the police claim that the photos issued are of all those youths who have set fire to the government vehicle, entered the police station, vandalized and obstructed the government work

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव – पटना  पुलिस  ने 4 0 उप्द्रविवो की फोटो शेयर कि पुलिस का दावा है कि जारी किए गए फोटो वे सभी युवकों के हैं जिन्होंने सरकारी गाड़ी में आग लगाने थाना में घुसकर तोड़फोड़ करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का काम किया है। पालीगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अवधेश दीक्षित ने पालीगंज ग्रामीणों से आग्रह किया है कि सभी लोग मिलकर वैसे युवकों का विरोध करें जिन्होंने सरकारी संपत्ति का नुकसान किया है।

 

पालीगंज पुलिस अनुमंडल

बातचीत के क्रम में पालीगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 17 तारीख को हिंसक हुए छात्रों ने थाना में घुसकर जमकर तोड़फोड़ किया।  पालीगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह खुद लोगों से यह आग्रह कर रहे हैं कि जिन लोगों के द्वारा इस तरह के तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया वह ऐसे गलत छात्रों के खिलाफ पुलिस को सूचित करें। उन्होंने यह भी बताया है कि पुलिस को सूचना देने वाले लोगों का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।

 

जारी यह वीडियो तेजी से अनुमंडल क्षेत्र में वायरल हो रहा

यह बात पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि छात्रों की जारी की गई फोटो सभी ग्रुप, ग्रामीणों ,पुलिस पदाधिकारियों ,आम जनता, प्रेस मीडिया के व्हाट्सएप के माध्यम से तोड़फोड़ और आग लगी करने वाले छात्रों के नाम बताने का आग्रह किया है। पुलिस द्वारा जारी यह वीडियो तेजी से अनुमंडल क्षेत्र में वायरल हो रहा है।बताते चले की जो इस तरह के उप्द्रविवो की पहचान कर पुलिस को बताते है उन्हें पुरष्कार दिया जाएगा |

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.