City Post Live
NEWS 24x7

पटना में 8 किलो वरामद, महाराष्ट्र से एक शराबी लेकर बिहार पहुंचा था सोना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना में 8 किलो वरामद, महाराष्ट्र से एक शराबी लेकर बिहार पहुंचा था सोना

सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है , बड़े पैमाने पर नोट और सोना की वरमदगी होने लगी है. अभी दो दिन पहले ही मुजफ्फरपुर पुलिस ने 68 लाख रुपये को एक स्कार्पियो से वरामद किया था. आज पटना पुलिस ने  8 किलो सोने के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा है उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है. पुलिस उससे साने का राज उगलवाने में जुटी हुई है.

पुलिस के अनुसार युवक जो सोने की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार हुआ है, वह नशे में धूत था. नशे में होने के कारण ही पुलिस की नजर उसके ऊपर पडी. जब पूछताछ और उसके झोले की तलाशी ली गई तो 8 किलो सोना इस शराबी कबाबी के बैग से निकल गया. लफंगा की तरह दिखने वाले इस सख्श के पास 8 किलो सोना वरामद होने को लेकर पटना पुलिस के होश उड़ गए.पुलिस के अनुसार अभी तक यह तस्करी का मामला लग रहा है. लेकिन इस तस्करी के पीछे कौन है, किसका पैसा लगा है, अभीतक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस पूछताछ में जुटी है.

 पूछताछ में इस युवक ने केवल इतना ही बताया है कि वह महाराष्ट्र से सोना बिहार ला रहा था. किसके लिए ला रहा था ,मकसद क्या था, पुलिस पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है.कहीं इस सोने का संबंध किसी राजनेता से तो नहीं, पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी है. वरामद सोने की जांच के लिए उसे लैब में भेंजा जा रहा है. कहीं नकली सोना दिखाकर ठगी करनेवाले किसी गिरोह से इसका संबंध तो नहीं, पुलिस पता करने में जुटी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.