सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पटना आसरा बालिका गृह शेल्टर उत्पीड़न मामले में आरोपी मनीषा दयाल और चितरंजन को पटना पुलिस ने बुधवार को 48 घंटे के रिमांड पर फिर से ले लिया. दोनों से कई मामले को लेकर पटना पुलिस पूछताछ करेगी. पटना पुलिस ने बेउर जेल पहुंचकर दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. आसरा शेल्टर होम में दो युवतियों की मौत का खुलासा होने के बाद मनीषा दयाल और चितरंजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
दोनों को रिमांड पर पटना पुलिस ने पूछताछ किया था. लेकिन मनीषा ने कुछ भी नहीं उगला था. तीन दिन तक उनसे कई मसलों पर पूछताछ की गई, लेकिन पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं मिली थी. मनीषा ने पूछताछ कर रही पुलिस टीम को ये कहकर हड़का दिया था कि वह मुंह खोलेगी तो बड़े बड़े लोगों की परेशानी बढ़ जायेगी. गौरतलब है कि मनीषा दयाल रातोरात उस वक्त सुर्ख़ियों में आ गई थी जब उसके कनेक्शन सत्ता और विपक्ष के कई लोगों के साथ सामने आये थे.
उधर, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में आरोपी ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु के वायरल वीडियो की पड़ताल कर रही सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि जो विडियो उसका वायरल हुआ है ,वह वर्षों पुराना है. यह उस समय का विडियो है जब उसने रेडलाईट एरिया में काम करनेवाले एक एनजीओ को ब्लैकलिस्ट कराने के लिए तत्कालीन डीएम मुजफ्फरपुर आनंद किशोर से शिकायत की थी. आनंद किशोर ने उसकी शिकायत की जांच करा कर एनजीओ के खिलाफ कारवाई भी की थी.
Comments are closed.