सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजधानी पटना में भी अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं. आये दिन यहाँ अपराधिक वारदातें हो रही हैं. मनु महाराज जिनके नाम से ही अपराधियों की पतलूनें गीली हो जाती थीं, क्यों अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं, ये सवाल सबके जेहन में उठ रहा है. दरअसल, मनु महाराज के सारे मेहनत पर पानी उनके ही थानेदार फेर दे रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पटना पुलिस थानों में भारी फेरबदल किया गया है. कई थानेदारों को इधर से उधर किया गया है.
मोकामा के थानेदार इंस्पेक्टर मो. कैसर आलम को फुलवारी शरीफ का नया थानेदार बनाया गया है. इंस्पेक्टर राजेश रंजन को मोकामा थाना की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही साथ इंस्पेक्टर अबरार अहमद को बाढ़ का नया थानेदार बनाया गया है. इंस्पेक्टर पंकज कुमार को गर्दनीबाग का नया थानेदार बनाया गया है.इंस्पेक्टर नसीम अहमद को शाहपुर की जिम्मेदारी दी गई है. फुलवारी शरीफ के थानेदार अजित कुमार को जीरो माइल ट्रैफिक थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभय कुमार को शगुना मोड़ ट्रैफिक थाना और बाढ़ के थानेदार मनोज कुमार को दानापुर का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है.
गौरतलब है कि गर्दनीबाग के थानेदार सीसी यादव को पूर्णिया के डीआईजी सौरव कुमार के आदेश पर सस्पेंड के दिया गया है. मामला पूर्णिया में पोस्टिंग के दौरान लापरवाही का है. वहीं इस बड़े पैमाने पर हुए बदलाव के बाद माना जा रहा है कि पटना में अपराध पर नकेल लग सकेगी. पटना पुलिस में हुए इस बदलाव को लेकर थानेदारों के बीच हडकंप मचा हुआ है.पटना में बढ़ते अपराध को देखते हुए यह फेरबदल किया गया है.
Comments are closed.