पटना सिटी के एक ट्रस्ट ने पटना सिटी के अनुमंदालाधिकारी को पत्र लिखकर आलमगंज थाना प्रभारी के भ्रष्ट रवैये के खिलाफ 13 जून से आन्दोलन करने और उनके खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है.लोगों के इस आन्दोलन के एलान से पटना पुलिस की नींद उड़ गई है.
सिटी पोस्ट लाईव :पटना सिटी के लोग पुलिस प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार से इस कदर आजिज आ चुके हैं कि अब उन्हें इसके खिलाफ आन्दोलन का सहारा लेना पड़ रहा है.पटना सिटी के एक ट्रस्ट ने पटना सिटी के अनुमंदालाधिकारी को पत्र लिखकर आलमगंज थाना प्रभारी के भ्रष्ट रवैये के खिलाफ 13 जून से आन्दोलन करने और उनके खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है.गौरतलब है कि यह गंभीर आरोप किसी व्यक्ति विशेष द्वारा नहीं लगाया गया है .यह आरोप एक मंदिर के ट्रस्ट द्वारा लगाया गया है जिसे झूंठ लाना आसान नहीं होगा.
पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी को सर्व मंगला मंदिर के ट्रस्ट की तरफ से लिखे गए गए एक पत्र में कहा गया है कि आलमगंज थाना प्रभारी के भ्रष्टाचार और बेईमानी के खिलाफ मंदिर के सभी ट्रस्टी 13 जून को मंगला मंदिर परिसर,गुलजारबाग में धरना प्रदर्शन करेगें .पत्र में यह भी कहा गया है कि यह धरना बिलकुल शांतिपूर्ण ढंग से होगा लेकिन इसका संदेश बिस्फोटक होगा .इस पत्र की कॉपी को पटना एसएसपी ,सिटी एसपी समेत सभी सम्बद्ध अधिकारियों को अग्रसारित किया गया है.ट्रस्ट के लोगों का आरोप है कि जिस तरह से ट्रस्ट के एक मामले में थाना प्रभारी एक गलत व्यक्ति का साथ दे रहे हैं और ट्रस्ट के अधिकारियों की शिकायत दर्ज करने से मना कर रहे हैं, उनके भ्रष्ट होने का प्रमाण है.