सिटीपोस्टलाईव: भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री व वर्त्तमान सांसद पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर ने अनीसाबाद (पटना) के व्यापारी बंटी गुप्ता के हत्या हो जाने के विरोध में चितकोहरा गोलम्बर से अनीसाबाद गोलम्बर तक कैंडल मार्च किया। साथ ही मृत बंटी गुप्ता के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दिया। डॉ०ठाकुर ने कैंडल मार्च के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हुए सरकार से मांग किया कि जो GST धारी व्यवसायी हैं, उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जाए तथा जो आर्म्स लाइसेंस का आवेदन दिए हैं, उन्हें जल्द से जल्द आर्म्स लाइसेंस दिया जाए। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि बंटी गुप्ता की हत्या के मुख्य अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। कैंडल मार्च में डॉ०ठाकुर के साथ भाजपा नेता दीपक ठाकुर, दीपक चौरसिया, रणविजय शाहू, जवाहर केशरी, अभिषेक बिन्नी, राजशेखर गुप्ता, बिट्टू केशरी, रोहित गुप्ता, अविनाश गुप्ता, सोनू श्रीवास्तव, नीतीश कुमार समेत सैंकड़ों व्यवसायी शामिल हुए।
Read Also
Comments are closed.