पटना एम्स में महिला डॉक्टर -डेंटल सर्जन के बीच जमकर चले जूते-चप्पल
सिटी पोस्ट लाइव : पटना एम्स में एक महिला डॉक्टर और एक डेंटल सर्जन के बीच जमकर मारपीट होने की खबर है.महिला डॉक्टर का आरोप है कि डॉक्टर ने उसे अश्लील मेल भेन्जा है. इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. एम्स परिसर रणक्षेत्र में बदल गया और सैकड़ों तमाशबीन इस मारपीट का अंड लेते रहे.
खबर के अनुसार अश्लील ई-मेल भेजने के आरोप में फरार एम्स के पूर्व दंत विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेश मुकुंद तथा एम्स के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की डॉ. वीणा सिंह व फॉर्मेकोलॉजी विभाग की डॉ. श्रुति के बीच जमकर भिडंत हो गई. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात-जूते और चप्पल चलाये.बीच -बचाव करने आए डॉ. अनिल कुमार जख्मी हो गए हैं.सूत्रों के अनुसार डॉ. शैलेश मुकुंद ने करीब दो महीने पहले लेडी डॉक्टर को लेकर अश्लील टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, एम्स निदेशक समेते कई लोगों के पास दूसरे के ई-मेल से मैसेज भेजा था. विशेषज्ञों की मदद से पुलिस ने जब जानकारी ली तो पता चला कि डॉ. शैलेश ने साले दीपक की पत्नी के मोबाइल से ई-मेल किया था. उस मामले में एफआइआर दर्ज हुई थी. तब से वे फरार थे.
सोमवार को जमानत लेकर एम्स में अपना पक्ष रखने पहुंचे थे. उन्होंने निदेशक डॉ. पीके सिंह से मुलाकात की.जब वे बाहर निकल रहे थे, उसी समय डॉ. वीणा सिंह व डॉ. श्रुति से उनकी भिड़ंत हो गई.एम्स परिसर में मारपीट को लेकर डॉ. वीणा सिंह एवं इमरजेंसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने फुलवारीशरीफ थाने में डॉ. शैलेश मुंकुंद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया. फुलवारी थाने की पुलिस ने एम्स पहुंचकर पूछताछ की है. प्रभारी थानेदार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है,आगे इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.