City Post Live
NEWS 24x7

कोविड अस्पताल में दारू पीते मरीज की तस्वीर देख सीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने धनबाद कोविड अस्पताल में एक गिरफ्तार युवक द्वारा शराब का सेवन करने के मामले को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त धनबाद को उक्त मामले की सत्यता की जांच कर संलिप्त लोगों पर कार्वारई करते हुए सूचित करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त धनबाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस मामले की अविलंब जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

हाथ में लगी है हथकड़ी और पी रहा है शराब

मुख्यमंत्री से तस्वीर साझा कर बताया कि धनबाद कोविड-19 अस्पताल में युवक के हाथ में हथकड़ी लगी हुई है और वह शराब का सेवन भी कर रहा है। शुक्रवार को कतरास पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार किया था। वह कोरोना संक्रमित है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है तो सत्ता पक्ष विपक्ष पर आरोप लगा रहा है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि धनबाद के सेंट्रल जेल से शराब पीने की जो तस्वीरें आई हैं। वह पूरे सिस्टम की असलियत बताने के लिए काफी हैं। किस प्रकार ट्यूटर सरकार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अपराधी पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद शराब पी रहे हैं,और फोटो खिंचा रहे हैं।

इस सरकार में जनता त्रस्त हो गई हैं, और अपराधी मस्त है। अपराधियों की खातिरदारी हो रही है। इसकी जांच कर तत्काल दोषी पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए। वहीं सत्तापक्ष की ओर से कांग्रेसी प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सरकार पर झूठा आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है। हां अगर वह फोटो सही है, तो निश्चित तौर पर उस पर कार्रवाई होगी अगर जिस व्यक्ति ने कोविड-19 सेंटर में शराब पी रहा है,यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जो लोग इसमें संलिप्त होंगे उस पर कार्रवाई होगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.