City Post Live
NEWS 24x7

आरा निर्वस्त्र कांड : पप्पू यादव की टीम पहुंचेगी आज बिहियां, फूलने लगे पुलिस के हाथ-पावं

पप्पू यादव बोले - बिहिया में नाकारा साबित हुआ प्रशासन, मां-बहन की इज्‍जत को नीलाम नहीं करें नेता

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव अब बिहियां पहुंचेगें. उन्होंने भोजपुर जिले के बिहिया की घटना को दु:खद बताते हुए कहा है कि प्रशासन अपनी जिम्‍मेवारियों के निर्वाह करने में विफल साबित हुआ है. उन्‍होंने कहा कि सत्‍ता व विपक्ष को मॉ-बहन की इज्‍जत व प्रतिष्‍ठा को नीलाम करने का हक नहीं है.

पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी की एक टीम बुधवार को बिहिया जाएगी और घटना की विस्‍तृत जानकारी लेगी. पार्टी के प्रतिनिधि मंडल की रिपोर्ट आने के बाद पार्टी दोनों पक्षों के न्‍याय के लिए लड़ेगी. उन्‍होंने सरकार से पूछा कि बिहार में हैवानियत कब थमेगी? पापियों का नंगा नाच कब बंद होगा? यादव ने कहा कि कभी बिहिया, कभी जहानाबाद, कभी नालंदा, कभी नवादा में मासूम, बेसहारा और बेजुबान के साथ दुर्व्‍यवहार हो रहा है,उनका यौन शोषण हो रहा है. समाज में हैवानियत हावी हो गयी है, इससे कौन लड़ेगा?

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में भीड़ तंत्र हावी होता जा रहा है. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस विफल साबित हो रही है. उन्‍होंने कहा कि मासूमों का दर्द सत्‍ता, सियासत और वोट का मुद्दा नहीं रह गया है.उन्होंने  सरकार से बिहिया की घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि  इस घटना की निष्‍पक्ष जांच होने चाहिए. पप्पू यादव की पार्टी के बिहियां घटना को लेकर आन्दोलन करने के एलान से आरा पुलिस के हाथ-पावं फूलने लगे हैं. गौरतलब है कि पप्पू यादव का ब्रिगेड पुलिस के साथ भिड़ने से भी नहीं हिचकता.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.