पूर्व मेयर समीर कुमार के साथ मारे गए रोहित सिंह के परिजनों से मिले पप्पू यादव भी
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार के साथ मारे गए उनके चालक की सुधि लेनेवाला कोई नहीं है. 23 सितंबर यानी रविवार को अपराधियों ने समीर सिंह को एके-47 से भून दिया. सरेशाम हुई इस वारदात से पूरा शहर दहल गया था. समीर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी. लेकिन इस घटना में एक और शख्स की मौत हुई थी. वह था समीर कुमार का ड्राइवर रोहित कुमार सिंह. ड्राइवर रोहित कुमार सिंह की भी मौके पर ही मौत हो गई थी.लेकिन समीर सिंह के सामने भला एक ड्राईवर की मौत को कौन याद करता है?
लेकिन रविवार को उस ड्राईवर के परिवार से मिलने जाप के संरक्षक पप्पू यादव जरुर पहुँच गए. आज 14 अक्टूबर यानी रविवार को मृतक रोहित के घर पर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक पप्पू यादव पहुंचे.सांसद पप्पू यादव ने रोहित के पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. सांसद पप्पू यादव ने अपनी पार्टी की ओर से चालक रोहित सिंह के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी. उन्होंने सरकार की ओर से रोहित के परिवार को किसी तरह की सहायता नहीं देने पर नीतीश सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा कि प्रशासन समीर कुमार और रोहित सिंह के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करे. पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है. गौरतलब है कि इस हत्याकांड का खुलासा लगभग हो चूका है. शंभू मंटू गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस को सुशील छापड़िया के फर्द बयान में यह भी क्लियर हो गया है कि शूटर कौन हैं. किस जमीन के लिए हत्या की वारदात की गई. अब पुलिस इस हत्या की वारदात की शाजिश रचने वाले श्यामनंदन मिश्र और मंटू-शंटू गिरोह के दो शूटरों की खोज में जुटी है.
Comments are closed.