City Post Live
NEWS 24x7

पप्पू यादव का खुलासा : नेता-अधिकारी मनीषा दयाल विदेश में करते थे मौज-मस्ती

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जाप के संरक्षक मधेपुरा सांसद पप्पू यादव हाथ धोकर मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड और पटना के आसरा होम की संचालिका मनीषा दयाल के पीछे पड़ गए हैं. पप्पू यादव ने मनीषा दयाल, उसके भाई मनीष दयाल, ब्रजेश ठाकुर और महिला हेल्पलाइन कार्यकर्त्ता प्रमिला के खिलाफ कई बड़े खुलासे किये हैं. पप्पू यादव ने कहा कि मनीषा दयाल के भाई मनीष दयाल की कंपनी को एक पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील कुमार और आईएएस अधिकारी एसएम राजू ने मिलकर करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाया है. मनीषा दयाल के भाई मनीष दयाल की कंपनी को 9 करोड़ रुपये का भुगतान  प्लांटेशन के नाम पर किया है.

पप्पू यादव ने मनीषा दयाल और चिरंतन के साथ अधिकारियों और नेताओं के संबंध का खुलासा करने की मांग करते हुए कहा कि अधिकारी मनीषा दयाल के साथ विदेश यात्रा पर सरकारी खर्चे से कैसे जाते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि एक पूर्व मंत्री के रिश्तेदार अभय सिन्हा और अजय सिन्हा के साथ मनीषा दयाल, महिला हेल्पलाईन की प्रमिला और अधिकारी विदेश जाते थे. सरकारी धन से मस्ती करते थे. पप्पू यादव ने प्रमिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने एक दशरथ राम की बेटी के साथ अपने घर पर जबरन अपने ड्राईवर के साथ शादी करवा दी. पप्पू यादव ने कहा कि प्रमिला का तबादला सिवान हो गया था फिर उसे पटना किस अधिकारी ने रख लिया, इसका खुलासा होना चाहिए? उन्होंने कहा कि प्रमिला के खिलाफ हाईकोर्ट में केस हो जाने के वावजूद उसके खिलाफ कारवाई क्यों नहीं हुई. पप्पू यादव ने कहा कि 20 हजार की नौकरी करनेवाली प्रमिला अरबपति कैसे बन गई? वह हमेशा विदेश जाने के लिए पैसे कहाँ से लाती है.

पप्पू यादव यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने ब्रजेश ठाकुर, मनीषा दयाल और प्रमिला के साथ अधिकारियों और नेताओं के नेक्सस की जांच की मांग करते हुए कहा कि सबका फोन ओपन किया जाए ताकि पता चल सके कि कौन कौन उनके संपर्क में थे. पप्पू यादव ने आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ब्रजेश मेहरोत्रा ने सूचना जन-संपर्क के प्रधान सचिव के पद पर रहते हुए ब्रजेश ठाकुर के अखबार को कैसे करोड़ों रुपये का विज्ञापन दे दिया? मनीषा दयाल के ब्रजेश मेहरोत्रा के परिवार से क्या संबंध है, इसकी जांच होनी चाहिए.

पप्पू यादव ने बीजेपी नेता नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब पूर्व मंत्री जेडीयू की विधायिका बार बार सुरेश शर्मा के ऊपर मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में संलिप्ता का आरोप लगा रही हैं, तो नीतीश कुमार चुप क्यों हैं? पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. पप्पू यादव ने मोतिहारी से मुजफ्फरपुर होते हुए पटना तक की यात्रा शुरू करने का एलान करते हुए कहा कि “अधिकारी –नेता बलात्कारी भगाओ, बेटी बचाओ “आन्दोलन करेगें. उन्होंने कहा कि इस रावण राज में कोई सीता, सावित्री सुरक्षित नहीं हैं.इस रावण राज को समाप्त कर ही वो दम लेगें.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.