सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में सीएम नीतीश कुमार कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए जहां एक बैठकें कर रहे हैं वहीं अपराध पर विराम लगने का नाम ही नहीं ले रहा है. अपराधियों के निशाने पर ना केवल आम व्यक्ति बल्कि पुलिस और पार्टी के कार्यकर्ता भी आ रहे हैं. इस कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है है.
इसी क्रम में घटना नालंदा की है. जहां जेडीयू कार्यकर्ता (पैक्स अध्यक्ष) को गोली मारी गयी है. यह घटना जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव की है. जेडीयू कार्यकर्ता की पहचान राम लखन सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, पैक्स अध्यक्ष राम लखन सिंह अपने घर लौट रहे थे. तभी कुछ घात लगाये अपराधियों ने उनपर गोली चला दी.
इस घटना के बाद अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की वजह से पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. खबर की माने तो, इस घटना के पीछे की वजह गांव के ही एक शख्स से पैसे के लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है. हालांकि, पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गयी है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
Comments are closed.