परिवहन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 18 ओवरलोड वाहन जब्त
सिटी पोस्ट लाइव : राजेन्द्र सेतु से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों के परिचालन पर प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दी है. पटना जिला प्रशासन और हाथीदह तथा मोकामा थाना के साथ परिवहन विभाग की टीम ने बड़े वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 18 वाहनों को उस समय जब्त कर लिया जब वे सेतु को पार करने की फिराक में लगे थे. मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि अब तक कुल 13 वाहनें जब्त की गई हैं जबकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
गौरतलब है कि इन वाहनों पर 40 टन तक का वजन होता है जिससे जर्जर हो चुके राजेंद्रसेतु को भारी नुकसान हो रहा है. हालाँकि बेगूसराय प्रशासन संयुक्त जाँच चौकी लगाये जाने के बावजुद एक भी भारी वाहन को पकड़ने में ना सिर्फ असफल रही बल्कि सामने से आराम से उसे जाने दिया गया.
सूत्रों और वाहन मालिकों तथा चालकों ने बताया की एंट्री पासिंग के इस खेल में दलालों और अधिकारियों के द्वारा व्यापक पैमाने पर काली कमाई की जा रही है और इसीलिए इन वाहनों पर परिवहन अथवा खनन विभाग पुलिस सहयोग मिलने के बावजूद हाथ नही डालते हैं, और जिलाधिकारी तथा वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशों का भी खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है.
पटना ग्रामीण से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.