सिटी पोस्ट लाइव : गया जिला के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 83 पर बजौरा गांव के समीप गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई है और साथ ही आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। मृत महिला की पहचान मुन्ना देवी उम्र 42 वर्ष पति मुन्नी यादव डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा गांव के रूप किया गया है। मुन्ना देवी को ज्योहिं ही गोली लगा परिजनों ने पीएचसी डोभी में उसे भर्ती कराया, पीएचसी डोभी में इलाज के बाद वह दम तोड़ दी, मुन्ना देवी को शरीर में दो गोली लगी है, घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है सभी घायल व्यक्ति एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
घटना उस समय का है जब सभी लोग गेहूँ के खेत में गेहूँ काट रहे थे तभी पहले से हमलावर घात लगाकर बैठे थे ज्यों ही गेहूँ काटने के लिए लोग खेत में घुसे कि उन पर लाठी, डंडे एवं हथियारों से लैस लोगों ने हमला बोल दिया और कई राउंड गोलियां चलाई पायलों में श्यामदेव यादव, रामजीत यादव, चंदन यादव, पवन यादव, सुरेश यादव एवं कुछ महिलाओं को आंतरिक चोटें भी आई हैं.
इसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें श्याम सुंदर लाल बजौरा निवासी, प्रकाश चंद सिन्हा शहमीर तकिया गया, रवि सिन्हा शहमीर तकिया व आकाश कुमार शहमिर तकिया के रहने वाला है। घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है। वही इस मामले में डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इस घटना में 11को नामजद अभियुक्त एवं 90अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।
रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.