एक बार फिर अवैध शराब के खिलाफ बिहटा जीआरपी को मिली बड़ी सफलता
सिटी पोस्ट लाइव : होली के बाद भी जीआरपी लगातार ट्रेनों की तलाश करते हुए स्टेशन और उसके आसपास छापेमारी अभियान चला रही है, उसी क्रम में शनिवार की देर रात 12334 डाउन विभूति एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी के क्रम में ट्रेन के जनरल कोच में बाथरूम के पास एक लावारिश बैग मिली. जिसकी जांच की गई तो उसमें 33 बोतल का 180 ml विदेशी शराब बरामद हुआ. बिहटा जीआरपी ने तत्काल उस अवैध विदेशी शराब को जब्त कर लिया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शराब तस्कर पुलिस की सक्रियता देख शराब ट्रेन में छोड़ फरार हो गए थे.
बिहटा जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी थानों में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि होली के बाद भी शराब तस्कर काफी सक्रिय हैं और ट्रेनों के माध्यम से चोरी छिपे धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है, लिहाजा शराब की तस्करी को रोकने के लिए बिहटा जीआरपी रोज सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए लगभग सभी ट्रेनों की तलाशी ले रही है. यही कारण है कि पिछले 15 दिनों में ये चौथी बार अवैध विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. जीआरपी के मुताबिक ये छापेमारी अभियान जारी रहेगा. फिलहाल जीआरपी ने उत्पाद अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Comments are closed.