सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला हाथ में त्रिशूल और तलवार लेकर पुलिस को धमका रही है. यह मामला उस वक्त का है जब पुलिस शराब पकड़ने पहुंची थी, जिसके बाद महिला पर माता जी आ गई और पुलिस पर ही हमला करने लगी. महिला के इस हंगामे को देख पुलिस महिला को बगैर गिरफ्तार किए वापस हो गई थी. हालांकि शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस ने महिला के घर में छापेमारी की और उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वायरल हो रहा यह वीडियो जमुई जिले के लछुआड़ थाना के लछुआड़ गांव का है. घटना बीते गुरुवार की है. वायरल हो रहे वीडियो में जो महिला तलवार और त्रिशूल के साथ दिख रही है उसका नाम सुनीता देवी बताया गया है. उसके पति का नाम सोमरा चौधरी है. बताया जाता है कि महिला बीते कई वर्षों से अवैध रूप से शराब बेचने का काम करते आ रही है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में जब महिला से पूछा गया कि उसने तलवार और त्रिशूल से पुलिस टीम पर हमला क्यों किया तो उसने अंधविश्वास की बात कही.
उसने बताया कि उस समय उसके शरीर पर देवी- देवता आ गए थे जिसके कारण ही उसने तलवार और त्रिशूल लेकर तांडव किया. जानकारी के अनुसार लछुआड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि लछुआड़ गांव के चौधरी टोला में एक महिला देसी शराब बेच रही है. उसी सूचना पर गुरुवार को पुलिस उसके घर छापेमारी करने गई थी. गिरफ्तार महिला के पास से 10 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है. महिला के घर से सड़ा हुआ महुआ भी बरामद किया गया था जिसे नष्ट कर दिया गया है.
Comments are closed.