सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों भागलपुर के नाथनगर में सिलसिलेवार तरीके से बम मिले थे. यही नहीं ब्लास्ट की घटना भी हुई थी. जिसमें दो बच्चे भी घायल हुए थे. लेकिन वहीं एक और घटना सीतामढ़ी से सामने आई है. जहां बम बिस्फोट हुआ है. इस घटना में 3 बच्चें बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिनमें एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र के मुजौलिया गांव की है.
बताया जाता है कि बच्चे गांव के ही वेदानंद साह के घर के पास खेल रहे थे, इसी बीच बच्चों ने खेलने के दौरान कचरे के ढ़ेर से धोखे से बम उठा लिया और जैसे ही उसे पटका जोरदार धमाका हुआ. धमाके की वजह से तीन बच्चे जख्मी हो गए, जिनका इलाज स्थानीय निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. जख्मी तीन बच्चों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसको रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
बताया जाता है कि 1 दिसंबर की रात वेदानंद साह के घर डकैती की घटना हुई थी, आशंका है डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत ही वहां बम छोड़कर भाग गए होंगे. घायल बच्चे में रहाना खातून, चुनचुन खातून और चांदनी खातून शामिल हैं. बता दें नेपाल सीमा पर बसे कई प्रखंडों में इन दिनों लगातार डकैती की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें दहशत पैदा करने के लिए डकैत देसी बमों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सीतामढ़ी के सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि यह बम डकैतों के द्वारा ही यहां रखा गया होगा. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करेगी
Comments are closed.