सिटी पोस्ट लाइव: कल राजधानी में एक कुख्यात अपराधी ने मॉडर्न हॉस्पिटल के गेट पर फायरिंग करवाई थी. वहीं पटना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर ली है. यह घटना राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है, जहां करीब 10 लाख की रंगदारी के लिए एक कुख्यात अपराधी ने फायरिंग करवाई थी. अपराधी की पहचान रौशन सिंह के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, रौशन सिंह हॉस्पिटल के गेट पर फायरिंग करने के पश्चात मौके से फरार हो चूका था. लेकिन पटना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर इस मामले की छानबीन की और जांच-पड़ताल की जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी कर ली गयी है. वहीं खबर की माने तो इस मामले में दो अन्य साथी सूरज और अभिषेक को भी हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, अपराधी रौशन सिंह के खिलाफ थाने में पहले से अन्य मामले में प्राथमिकी दर्ज है. बता दें कि, बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ चूका है. अपराधी पुलिस को आसानी से चुनौती देते हुए अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं.