बिहिया मामले में NHRC का नोटिस, कहा- सरकार पीड़ित महिला को सुरक्षा दे
सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर जिले के बिहियां में इंटर के छात्र विमलेश उर्फ छोटू साह की हत्या के बाद जो बवाल हुआ, उसके बाद से ही भोजपुर में तनाव का माहौल व्यप्त है. बिहिया में एक महिला को पूरे कपड़े उतारकर बाजार में घुमाया गया. महिला आगे-आगे थी और उग्र भीड़ पीछे-पीछे. महिला पर एक युवक की हत्या करने में शामिल होने का आरोप लगा था. कुछ दिनों पहले घटी ये घटना बिहार समेत पूरे देश में चर्चा का विषय है. महिला के कपड़े उतारकर जुलूस निकालने की शर्मनाक घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी नोटिस भेजकर चार सप्ताह में जवाब तलब किया है.
आयोग ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि पीड़ित महिला और उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अपराधी पीड़ित या उनके परिजनों को डरा-धमका न सकें. वहीं मुख्य सचिव से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. आयोग के एक पैनल ने बताया कि बिहिया के बारे में मीडिया रिपोर्ट पढ़ने के बाद हमने स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग ने इसे बेहद गंभीर मामला माना है. उसके मुताबिक बिहिया में युवक के जीने के अधिकार के साथ ही पीड़ित महिला के जीवन और गरिमा के अधिकारों का भी हनन हुआ है. मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने और कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को आयोग नाकाफी मान रहा है. नोटिस भेजने के दौरान आयोग ने माना है कि बिहिया की घटना साफ तौर पुलिस अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का संकेत है.
गौरतलब है कि पुलिस लगातार इस मामले में पड़ताल कर रही है. महिला को पीटने के मामले में राजद नेता सहित 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई. वहीं इस मामले में पुलिस युवक के हत्यारे की भी तलाश कर रही है. जिसके लिए तफ्तीश तेज कर दी है. भोजपुर के एसपी खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस जिन मामलों की पड़ताल कर रही है. इस मामले में पुलिस को कुछ अहम क्लू मिले हैं और उस आधार पर आगे छानबीन की जा रही है.
Comments are closed.