City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : नहीं रुक रही उन्मादी हिंसा, गौमांस ले जाने के शक में बाइक चालक की पिटाई

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को कराया शांत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रोहतास : नहीं रुक रही उन्मादी हिंसा, गौमांस ले जाने के शक में बाइक चालक की पिटाई

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार सामने आ रही मॉब लीचिंग की घटनाओं ने पुलिस प्रसाशन से लेकर सत्ताधारियों की भी नींद उड़ा दी है. इसके बाद भी इन घटनाओं पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला रोहतास के डेहरी अनुमंडल के अकोढ़ी गोला थानाक्षेत्र की है. जहां बाइक पर गौमांस ले जाने के शक में स्थानीय लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस की तत्परता ने इसे बड़ी घटना में तब्दील होने से पहले रोक दिया.जानकारी अनुसार गोला थानाक्षेत्र के काली मंदिर के पास लोगों ने एक बाइक सवार व्यक्ति को रोका. उसकी बाइक पर बोरी में मांस बंधा हुआ था. जिसके बाद लोगों ने गौमांस होने के शक में बिना सोचे समझे उसकी पिटाई शुरू कर दी. वहीं इस घटना ने देखेते देखते रूद्र रूप धारण कर लिया. पिटाई किये गए शख्स के बचाव में दूसरा गुट मौके पर आ पहुंचा. दोनों के बीच पत्थरबाजी और मारपीट शुरू हो गई. सड़क के बीच टायरों को आग लगा, आगजनी की गई. वहीं पकडे गए बाइक को लोगों ने आग के हवाले कर दिया. 

जब इस बात की भनक स्थानीय थाने को मिली तो आनन फानन में मौके पर पहुँच लोगों को शांत कराने में जुट गई. पुलिस ने जली हुई बाइक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है, जबकि घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी अनुसार स्थिति बिगड़ता देख अकोढ़ी गोला में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. मौके पर कई थाने की पुलिस और पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी सहित अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनवर जावेद मौके पर पहुँच स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गए.गौरतलब है कि बिहार में लगातार उन्मादी हिंसा की घटना सामने आ रही है. जहां मंगलवार को सासाराम में भीड़ ने लूट के एक आरोपी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया वहीँ सीतामढ़ी और बेगूसराय की घटना ने सत्ताधारियों को इसपर लगाम लगाने के लिए बैठक तक करनी पड़ी. इसके बावजूद इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस की तत्परता ने बड़ी घटना घटित होने से पहले काबू कर लिया. लेकिन भविष्य में फिर इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.