City Post Live
NEWS 24x7

सहरसा : नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, इंटर के छात्र ने लगाई फांसी

लॉज से इंटर के छात्र का फंदे से लटकता और झूलता शव बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सहरसा : नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, इंटर के छात्र ने लगाई फांसी

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मुहल्ला स्थित एक लॉज से 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। हद तो यह है कि छात्र के गले और पैर दोनों में रस्सी बंधी हुई थी।जाहिर सी बात है कि शव मिलने से आस-पास के इलाके में डर और भय का माहौल व्याप्त है। मृतक छात्र का नाम ब्रजेश कुमार बताया जाता है जो मधेपुरा जिले के भेलवा गांव का रहने वाला था। वह सहरसा के कैलाशपुरी स्थित एक किराए के लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था।वैसे बताना लाजिमी है कि मृतक छात्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे गए। पुलिस के द्वारा मौका ए वारदात पर डॉग स्कॉयड की टीम को भी बुलाया गया। घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ ने बताया कि मामला सन्देहास्पद लग रहा है। जिस तरह से पांव में रस्सी बंधी हुई है,यह शक पैदा कर रहा है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। मौके से एक सुसाईड नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस हर एक बिंदु पर तफ्तीश कर रही है।

मुंगेर में लाल-झंडा का आतंक, हजारों लोगों ने कर लिया है सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्ज़ाएसडीपीओ दबंग तिवारी ने 24 घंटे के भीतर मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। ब्रजेश की मौत ने जिले में असामयिक मौत की कड़ी में एक संख्यां का और इजाफा कर दिया है। आखिर में यह जरूर कहेंगे कि शव की मौजूदा स्थिति देखकर यह पूरी तरह से हत्या का मामला लग रहा है। सुसाईड नोट में क्या लिखा हुआ है, पुलिस ने इसे सार्वजनिक नहीं किया है। घटनास्थल से पुलिस मृतक ब्रजेश की कई कांपियाँ अपने साथ ले गयी है जिसका सुसाईड नोट की लिखावट से उसका मिलान किया जाएगा।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.