गैंग रेप और मॉब लिंचिंग की घटनाओं से चिंतित नीतीश ने बुलाई हाई-लेवल बैठक
लॉ एंड ऑर्डर पर मुख्यमंत्री लेगें अधिकारियों की आज क्लास,आज है हाई लेवल मीटिंग
लॉ एंड ऑर्डर पर मुख्यमंत्री लेगें अधिकारियों की आज क्लास,आज है हाई लेवल मीटिंग
सिटी पोस्ट लाइव : कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अधिकारियों की क्लास लेगें. राज्य में बढ़ रहे अपराध और म़ोब लिंचिंग से नाराज मुख्यमंत्री ने सभी टॉप अधिकारियों को तलब किया है. गौरतलब है कि कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री 4 सितम्बर को ही बैठक करनेवाले थे. लेकिन अचानक अस्वस्थ हो जाने के कारण उन्होंने यह बैठक रद्द कर दी थी. आज की बैठक में सीएम बढ़ते अपराध की वजह जानेगें. अपराध नियंत्रण की योजना पर विचार करेगें.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से अपराधिक वारदातों में अचानक बहुत तेजी आ गई है. लूटपाट और हत्या की घटनाएं तो हो रही हैं. लेकिन जिस तरह से मोब लिंचिंग की घटनाएं बड़ी हैं..लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के कारण कानून के राज पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सरकार की चिंता बढ़ गई है.
बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहा है. उसका कहना है कि जिस तरह से लूटपाट,, डकैती, हत्या और छेड़खानी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जनता आतंकित है. वीआईपी से लेकर आम जनता तक अपराधियों के निशाने पर हैं. मुख्यमंत्री भी आपराधिक घटनाओं से सरकार भी परेशान है. स्वस्थ होने के बाद मुख्यमंत्री ने फिर से बैठक बुलाई है. जिसमें अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव उपाय करने के निर्देश दिए जाएंगे. मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक की रिपोर्ट भी ली जाएगी.
यह बैठक मुख्यमंत्री आवास एक अन्य मार्ग में होगी. इसमें मुख्यालय के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे तो वहीं वीसी के माध्यम से नीतीश कुमार जिलों के अधिकारियों से रूबरू होंगे. जिन जिलों में अपराध की घटनाएं अधिक हुई हैं वहां के अधिकारियों की क्लास भी लगाई जा सकती है और आगे हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने की सख्त हिदायत देंगे. वैसे खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में फेरबदल की योजना बना चुके हैं. एक झटके में पुलिस मुख्यालय से लेकर कई जिलों के एसपी बदले जा सकते हैं.
Comments are closed.