बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर नौ हजार से अधिक वाहन जब्त, 636 लोगों पर FIR
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए बिहार सरकार ने जिस लाॅकडाउन का एलान किया है उसको सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस सख्ती बरत रही है. लाॅकडाउन को लेकर सड़क पर गाड़ी लेकर निकल रहे लोगों की गाड़ियां भी जब्त हो रही है और लगातार गाड़ियों के मालिक के खिलाफ एफआईआर भी हो रहा है. सोमवार को भी कानून उल्लंघन के मामले में कुल 19 एफआईआर (FIR) दर्ज किए गए और 25 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया. वहीं 660 वाहनों को जब्त करने के साथ ही 17 लाख 14 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार में बीते 14 दिनों में कुल 636 एफआईआर दर्ज किए गए हैं जबकि 445 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 9454 वाहनों को जब्त करने के साथ ही दो करोड़ 20 लाख 96 हजार 550 रुपये जुर्माना लगाया गया. बता दें फिलहाल अब लॉक डाउन खत्म होने में एक हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में पुलिस अनुरोध कर रही है कि अतिम बचे समय में लोग इस लॉक डाउन को सफल बनाये.
जाहिर है बिहार में पिछले 48 घंटे में तीनों जांच केंद्र में कोरोना वायरस का नया पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. राज्य में आखिरी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति भागलपुर के नवगछिया का रहनेवाला मिला है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे तक राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट,पटना, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना और लहेरियासराय के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थापित तीनों लैबोरेट्री में सोमवार तक कुल 3545 सैंपलों की जांच हो चुकी है. जांच के दौरान शनिवार तक राज्य में कुल 32 सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.
Comments are closed.