City Post Live
NEWS 24x7

मुंगेर AK-47 मामला : NIA ने संभाल ली है जांच की जिम्मेवारी, कई चहरे होगें बेनकाब

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मुंगेर AK-47 मामला : NIA ने संभाल ली है जांच की जिम्मेवारी, कई चहरे होगें बेनकाब

सिटी पोस्ट लाइव : AK-47 के लिए कुख्यात मुंगेर में अब NIA की टीम पहुँच चुकी है. अभी तक मुंगेर से 20 से ज्यादा AK -47 की वरामदगी के मामले की जांच अब NIA करेगी. गौरतलब है कि मुंगेर में वरामद ये सभी हथियार जबलपुर सीओडी से गायब हुए थे. इस मामले में अभी तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस की जांच में ये बात सामने आ चुकी है कि हथियारों के तस्कर ये घातक हथियार नक्सलियों से लेकर अपराधिक गैंगों और बाहुबली नेताओं को सप्लाई करते थे.

मुंगेर AK-47 मामले का  चार्ज लेने के लिए एनआईए की टीम डीएस पीएन के मालवीय के नेतृत्‍व में बिहार के मुंगेर पहुँच चुकी है.आज सोमवार से  टीम  मामले को अपने हाथ में ले लेगी.गौरतलब है कि अभी तक मुंगेर मामले में कुल 6 केस दर्ज हुए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर एसपी बाबू राम की अगुआई में पुलिस टीम ने बरदह गांव के एक कुवें से 12 AK-47 रायफल बरामद की थी. इससे पहले आठ एके-47 बरामद हो चुके हैं. कुल मिलाकर अब तक 20 AK-47 रायफलों की बरामदगी हो चुकी है. पुलिस का मानना है कि अभी सैकड़ों AK-47 छुपाकर रखे गए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.