NIA की टीम मिला को बोधगया में मिला जिंदा बम, आतंकी हमले की साजिश नाकाम
बिहार के बोधगया में कालचक्र मैदान के पास एक शौचालय से ये बम बरामद हुआ है.
NIA की टीम मिला को बोधगया में मिला जिंदा बम, आतंकी हमले की साजिश नाकाम
सिटी पोस्ट लाइव ( संजीव कुमार ): बिहार का बोधगया आतंकियों के निशाने पर अभी बना हुआ है. एकबार फिर से बोधगया में आत्नाकी हमले की योजना को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम किया है. शहर के कालचक्र मैदान के पास एक शौचालय से एनआईए की टीम को एक जिंदा बम मिला है. ये बम उसी जगह पर मिला है जहां कुछ दिनों पहले इसी साल आतंकियों ने धमाका किया था. उस वक्त दलाई लामा भी बोधगया में ही थे.
एनआईए की टीम ने इस बम की बरामदगी मामले में गिरफ्तार किये गये आतंकी से पूछताछ के बाद की है. सुरक्षा एजेंसी की टीम पुलिस की मदद से पूरे इलाके की तलाशी ले रही है. शुक्रवार को एनआईए की टीम ने बम प्लांट करने के मामले में एक आतंकी को गिरफ्तार किया था. इस आतंकी से लगातार पूछताछ हो रही थी. इसी पूछताछ के आधार पर आतंकी से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी किया गया तो बम वरामद हुआ. पुलिस ने फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया है. पुरे बोध गया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
अभी पुलिस इस बारे में कुछ भी बता नहीं रही है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस मामले का वो खुलासा मीडिया के सामने करेगें. गौरतलब है कि पहले भी बोध गया में आतंकी हमला हो चूका है. हाल के दिनों में गया लगातार आतंकियों के निशाने पर रहा है. यहां पूरे साल बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों का आना जाना लगा रहता है. एक दिन पहले ही यहाँ पित्री पक्ष मेले का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. ऐसे में पहले से वहां बम लगाए जाने के इस खुलासे ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.
Comments are closed.