5 लाख रिश्वत लेते पकड़े गए NHAI के CGM.
एक कंपनी की शिकायत पर पटना में CBI की 8 ठिकानों पर छापेमारी; 60 लाख कैश भी मिला.
सिटी पोस्ट लाइव : पटना में CBI ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के ऑफिस में छापेमारी कर हडकंप मचा दिया.CBI ने NHAI के CGM सदरे आलम को 5 लाख रुपए का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा. CGM के साथ इनके दो स्टाफ भी लपेटे में आये हैं. NHAI
CBI से जुड़े सूत्रों के अनुसार NHAI के पटना में पोस्टेड CGM और DGM के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं. टेंडर का बिल पास करने के नाम पर ये लोग अवैध उगाही कर रहे थे. नासिक की एक कंपनी की शिकायत पर CBI ने ये कारवाई की.कंपनी के अनुसार ये दोनों अधिकारी बिल पास करने के नाम रिश्वत की मांग कर रहे थे.इस शिकायत के बाद CBI ने जाल बिछाया और घूसखोर अधिकारियों को धर दबोचा.
CGM को पकड़ने के बाद CBI की टीम ने 8 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. जिन जगहों को खंगाला जा रहा है, वो CGM और रिश्वत लेने के कांड में शामिल लोगों के ठिकाने हैं. CBI के अनुसार अब तक 60 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं. संभावना है कि अभी बड़े पैमाने पर कैश मिल सकता है और अवैध तरीके से अर्जित किए गए चल-अचल संपत्ति की डिटेल मिल सकती है. फिलहाल CBI की कार्रवाई अभी भी जारी है. PRO के अनुसार इसके बाद की डिटेल्स जांच पूरी होने के बाद ही दी जाएगी.
Comments are closed.