City Post Live
NEWS 24x7

NGT के आदेश की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, लाल बालू का काला कारोबार बदस्तूर जारी

मोकामा बना लाल बालू के काले कारोबार का अड्डा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

NGT के आदेश की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, लाल बालू का काला कारोबार बदस्तूर जारी

सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा इन दिनों लाल बालू के काले कारोबार का बहुत बड़ा अड्डा बन चुका है, यहां NGT यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाती दिख रही हैं। रोज यहां सैकड़ों ट्रक अवैध बालू दिन के उजाले में लाये जाते हैं और रात को उत्तर बिहार से आने वाले ट्रकों को बेच दिए जाते हैं। इस बीच हर खदान से लेकर मंडी तक जितने भी थाने हैं सभी को प्रत्येक ट्रिप के हिसाब से रेट फिक्स हैं, चालक पैसा बढ़ाता है और पुलिस उससे बिना कुछ पूछे जाने देती है। लोगों का कहना है कि इस कार्य को सत्ताधारी दल के कुछ बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है जिससे पुलिस भी दिखावे के लिए यदा कदा एक दो ट्रकों का चालान कर अपनी कर्तव्य निभा देती है। पुलिस धड़ल्ले से इन कारोबारियों से अवैध वसूली कर रही है। जितने थाना क्षेत्रों से होकर ट्रक गुजरते हैं बालू का दाम उतना अधिक बढ़ता जाता है।

वैसे कहने को यहां आधा दर्जन अनुज्ञप्तिधारी कारोबारी हैं परंतु उनकी आड़ में दर्जनों कारोबारी फल फूल रहे हैं। और अनुज्ञप्तिधारियों के पास सही से जाँच की जाय तो उन्हें जिस मात्रा में स्टॉक करने का निर्धारित आदेश प्राप्त है उससे दो गुने-तीन गुने स्टॉक करते हैं जिसकी बिक्री अंधेरा होते ही शुरू हो जाती है। इस घालमेल के खेल में बड़े अधिकारी भी कुछ कहने से परहेज करते हैं. भर्ष्टाचार की संलिप्तता ऐसी है कि छोटे अधिकारीयों से लेकर ऊपर तक के लोग मलाई खाने में लगे हुए हैं. काली कमाई से पदाधिकारी और कारोबारी अपने खजाने को भरने में लगे हुए हैंI यही कारण है कि लाल बालू के इस काले खेल में बालू की कीमतें आसमान छू रही हैं, जरूरतमंद लोग इसे खरीदने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहे हैं और सरकारी काम भी टेंडर दर पर बालू उपलब्ध नही होने के कारण ठप पड़ता जा रहाI

अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.