City Post Live
NEWS 24x7

JDU नेता पुत्र के आत्म-हत्या मामले में नया मोड़, हत्या का मामला दर्ज

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

JDU नेता पुत्र के आत्म-हत्या मामले में नया मोड़, हत्या का मामला दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को मेडिकल के छात्र (Medical Student) के खुदकुशी का मामले में अब नया मोड़ आ गया है.मृतक नालंदा के जेडीयू नेता (JDU Leader)  के विनोद कुमार सिंह का पुत्र आयुष है. पत्रकारनगर थाना क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी नगर (Mahatma Gandhi Nagar) में उसने अपने सर में गीली मारकर आत्म-हत्या कर ली थी. लेकिन उसके पिता का मानना है कि ये आत्म-हत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है. वैसे तो इस घटना की तफ्तीश (Investigation) चल रही है लेकिन इस मामले में अब हत्या (Murder) का केस दर्ज कर लिया गया है.

पत्रकारनगर थाना में दर्ज मामले में परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ केस किया है. इस बीच रविवार को ही पुलिस ने आयुष के दोस्त अविनाश से पूछताछ की. वहीं, एफएसएल टीम ने उसके पास से बरामद पिस्टल, चार जिंदा गोली और एक खोखा जब्त कर ली है. आयुष के कमरे से दो मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ है. हालांकि अब तक की जांच में हत्या से जुड़े कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.

पुलिस प्रथमदृष्टया जहां इस घटना को आत्महत्या बता रही है.लेकिन  मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जतायी है. स्थानीय लोग इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर भी देख रहे हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस सुसाइड और मर्डर दोनों पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि पुलिस जब घटनास्थल पहुंची तो खून से लथपथ आयुष का शव दोस्त के कमरे में बेड पर पड़ा था. आयुष के सिर में बाएं ओर गोली लगी थी जबकि पिस्टल दाहिने हाथ में फंसी हुई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी जांच के लिए पहुंची.जानकारी के मुताबिक आयुष पत्रकारनगर में ही कमरा लेकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था और पिछले कुछ दिनों से वो महात्मा गांधी नगर स्थित अपने दोस्त के कमरे में रह रहा था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.