गया में नक्सलियों का कहर, 4 लोगों को फांसी पर लटका घर को बम से उड़ाया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नक्सलियों ने कहर बरपाया है. शनिवार की रात नक्सलियों ने चार लोगों की हत्या करने के बाद उनके घरों को बम लगाकर उड़ा दिया. घटना गया ज़िला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार गांव की है. जहां माओवादियों ने दो महिलाओं समेत चार लोगों की हत्या कर दी. मारे गए लोगों में सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनोरमा देवी और सुनीता सिंह शामिल हैं.

मोनबार गांव निवासी सरजू सिंह भोक्ता के घर को पहले नक्सलियों ने देर रात बम लगा कर उड़ा दिया. साथ ही साथ सरजू भोक्ता के दो बेटे सतेंदर सिंह भोक्ता दूसरा महेन्दर सिंह भोक्ता और पत्नी समेत एक अन्य को घर के बाहर फांसी पर लटका दिया. और पर्चा चिपकते हुए, लिखा है, कि षड्यंत्र के तहत चार नक्सली को पूर्व में ज़हर खुरानी कर मरवाया गया था.

गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नक्सलियों ने कहर बरपाया है. शनिवार की रात नक्सलियों ने चार लोगों की हत्या करने के बाद उनके घरों को

वे इनकाउंटर में नहीं मारे गए थे. विश्वासघात का आरोप लगाते हुए चार लोगों को सूली पर चढ़ा दिया और लिखा कि गद्दारों व विश्वासघाती को ऐसी ही सजा दी जाती है। वहीं नक्सलीयों ने मारे गए अपने चार साथियों का ज़िक्र किया. अमरेश कुमार, सीता कुमार, शिवपूजन कुमार और उदय कुमार की हत्या को साजिश बताते हुए। सीआरपीएफ व पुलिस के आलाधिकारी पर भी सवाल खड़ा किया है। घटनास्थल पर लगाया गया पर्चा जन मुक्ति छापाकार सेना, मध्य जोन झारखंड, भाकपा (माओवादी) के नाम से लगाया गया है।

वहीं पुलिस इसकी सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुँच कर जाँच पड़ताल कर रही है। इस घटना से आसपास के लोग दहशत में है। क्योंकि बहुत ही निर्मम तरीके से हत्या की गई है। सूत्र बताते हैं के घर में चार की हत्या हुई है। और अन्य सदस्य का पता नहीं चल पा रहा है। बता दें की एक तरफ पंचायत चुनाव है, दूसरी तरफ नक्सली दहशत का माहौल बना दिया। जिससे आस पास के लोग दहशत में हैं।

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article