City Post Live
NEWS 24x7

स्टेशन उड़ाने की धमकी देने वाला नक्सली अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

31 जुलाई की सुबह चौरा रेलवे हाल्ट पर स्टेशन उड़ाने की दी गई थी धमकी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जमुई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। 31 जुलाई को क्यूल- जसीडीह रेलखंड के चौरा रेलवे हाल्ट पर स्टेशन उड़ाने की धमकी देने के आरोपित एक नक्सली को सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस मामले में मास्टर माइंड नक्सली को भी विस्फोटक व मोबाइल सहित अन्य नक्सल सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के छेदलाही गांव निवासी स्व. जवाहर यादव के पुत्र भैरव यादव उर्फ गेहुमन और रामाकुराव गांव निवासी मिठू यादव के पुत्र सुनील यादव के रूप में हुई है।

यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एसपी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ डा. राकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक,जमुई अंचल पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार, गिद्धौर थानाध्यक्ष अमित कुमार,सअनी नित्यानंद सिंह और एसपी नक्सल सेल के कर्मियों द्वारा की गई है। इसकी जानकारी सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने प्रेसवार्ता का दी है।

एसपी ने बताया कि रविवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन के लोग किसी नक्सल घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। उसके बाद गठित टीम द्वारा चौरा रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा बताए गए आरोपित की हुलिया के आधार पर पहले भैरव यादव को गिद्धौर के रामाकुराव गांव से पूछ-ताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उसके बाद पूछ-ताछ के दौरान भैरव यादव उर्फ गेहुमन ने बताया कि नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए वेलोग सुनील यादव के घर पर जमा हुआ है। जिसकी निशानदेही पर रामाकुराव गांव निवासी सुनील यादव उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार दोनों के निशानदेही पर सुनील यादव के घर से चौरा रेलवे ब्लाक हाल्ट नक्सल कांड में प्रयुक्त बिन्डोलिया, टोपी, तार, डेटोनेटर, बैटरी, मोबाईल एवं अन्य संदिग्ध सामानों को जब्त किया गया। इस मामले में बिस्फोटक पदार्थ रखने तथा नक्सली हमले के तैयारी की योजना बनाने मामले में लक्ष्मीपुर और गिद्धौर थाना में कांड दर्ज की गई है। इसके अलावा शेष नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान जारी है।

बता दें कि 31 जुलाई 2021 को इन्हीं लोगो के द्वारा नक्सलियों का मज़दूर दिवस होने की बात कहकर चौरा रेलवे ब्लाक हाल्ट पर रेल परिचालन बंद करवा दिया गया था। साथ ही स्टेशन मास्टर विनय कुमार को रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी देकर उसे बाहर निकाल दिया गया था। इस धमकी की वजह से 3 बजकर 45 मिनट से 5 बजकर 45 मिनट तक रेल परिचालन बाधित रहा था। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारियों द्वारा रेल परिचालन शुरू किया गया।

जमुई से अंजुम आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.