कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर नक्सली हमला, जेसीबी सहित कई गाड़ियों को किया आग के हवाले
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर में नक्सलियों ने तांडव मचाया है. नक्सलियों ने जिले में निर्माण कार्य करा रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर हमला करते हुए न केवल बमबाजी की बल्कि कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने हलोई ओपी के दहिया पुल के पास एम कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर हमला बोला और जेसीबी सहित कई बाइक एवं महत्वपूर्ण सामानों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद नक्सलियों ने बेस कैंप पर बम भी फोड़े.
इस हमले में कंपनी के लिए काम कर रहे 6 मजदूरों को चोट आई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस हमले में 30 से अधिक संख्या में नक्सली थे. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस जांच को पहुंची. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और इसे नक्सली हमले की घटना मानने से इनकार कर रही है. वहीं घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.
गौरतलब है दिनदहाड़े नक्सलियों के इस हमले ने प्रशासन पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. हालांकि पुलिस इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन इसे नक्सली हमला मानने से इंकार कर रही है. पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता दिखा रही है. इस घटना से कंस्ट्रक्शन कंपनी का लाखों का नुकसान हुआ है जबकि कई मजदूरों को गंभीर चोटें आई है.
समस्तीपुर से प्रवेश कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.