गया में सड़क निर्माण में लगे 2 वाहनों को नक्सलियों ने फूंका
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ बड़ी कारवाई की है. खबर के अनुसार नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर एक सड़क निर्माण कंपनी की जेसीबी मशीन (JCB machine) और हाईवा को आग के हवाले कर दिया है.पुलिस के अनुसार नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के छकरबंदा के भैंसादोहर गांव में इस वारदात को अंजाम दिया है.
गुरुवार को दोपहर बाद नक्सली संगठन का करीब आठ से दस हथियारबंद दस्ता यहां पहुंचा. निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन और हाईवा को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद स्थल पर पुलिस प्रशासन (Police administration) के खिलाफ नारेबाजी की. जिन वाहनों को आग के हवाले किया गया वे दोनों ही सड़क निर्माण में लगे थे. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली बिना अनुमति के काम नहीं करने की धमकी देते हुए चले गए.
इस घटना के बाद निर्माण कंपनी के कर्मचारी समेत आसपास के गांव के लोग डरे हुए हैं.नक्सलियों के कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत निर्माणाधीन सड़क का कार्य बंद कर दिया गया है. गया के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि हाइवा पूरी तरह जल गई है, जबकि जेसीबी को थोड़ा कम नुकसान हुआ है. घटना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ने पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर निर्माण काम पूरा कराया जाएगा.
Comments are closed.