सिटी पोस्ट लाइव: ऑपरेशन ग्रीन हंट के विरोध में आज नक्सलियों का बिहार बंद है.इस नक्सली बंद को देखते हुए गया-कोडरमा रेलखंड में सुरक्षा बालों ने चौकसी बढ़ा दी है. नक्सलियों ने 24 घंटे का बिहार-झारखंड बंद बुलाया है. नक्सलियों ने एक और दो अगस्त को भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. हालांकि इस बंद का कोई खास असर नहीं देखा जा रहा है. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है .बंद को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन विशेष सावधानी बारात रहा है क्योंकि नक्सली बंद में धरना प्रदर्शन नहीं होता है, लैंडमाईन ब्लास्ट होता है. झारखंड में एहतियात के तौर पर रेलवे राजधानी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेन के पहले पायलट ट्रेन चला रहा है, ताकि इन ट्रेनों को नक्सली निशाना न बना सकें.
हाइवे पर विशेष पेट्रोलिंग के साथ-साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है. जिलों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिए गए हैं.बिहार-झारखंड की सीमा पर विशेष चौकसी शुरू कर दी गई है. कोडरमा पुलिस कोडरमा घाटी पर विशेष नजर रख रही है. साथ ही पुलिस को किसी भी अपवाह से बचने की हिदायत दी गई है. कोडरमा पुलिस सीमावर्ती बिहार के नवादा पुलिस से लगातार संपर्क में हैं और आपसी सामंजस्य बनाकर कोडरमा घाटी की सुरक्षा में तैनात हैं. नक्सलियों का शहादत दिवस मनाया जा रहा है इसी को लेकर नक्सलियों ने 3 अगस्त को बंदी का एलान किया है. बंदी के दौरान पूर्व में नक्सलियों ने रेल क्षेत्र को निशाना बनाकर काफी क्षति पहुंचाई है.
गौरतलब है कि झारखण्ड और बिहार के कई जिलों में नक्सलियों का अच्छा खासा प्रभाव है.झारखण्ड के कोडरमा हजारीबाग, गिरिडीह और बिहार के औरंगाबाद ,नवादा, गया ,जहानाबाद जिलों में नक्सलियों का बहुत दबदबा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पोस्टर के जरिये जल, जंगल, जमीन व आंदोलन पर बर्बर दमन, ग्रामीण में मोर्टार दागने, सीएनटी-एसपीटी कानून में संशोधन और भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध किया था.नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर 17 और 18 जुलाई को दो दिन का बिहार झारंखड बंद का आह्यन किया था. नक्सलियों के दो दिन के बिहार-झारखंड बंद का बिहार के गया जिला के सुदुरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में काफी असर देखा गया था. जिले के इमामगंज, डुमरिया, बाराचट्टी, गुरूआ, गुरारू, आमस एवं मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में बंद पूरी तरह से प्रभावी रहा था. इसबार भी नक्सल प्रभावित ईलाकों में असर दिख रहा है लेकिन में रोड पर पुलिस सुरक्षा के बीच वाहनों का परिचालन जारी है..
Comments are closed.