सिटी पोस्ट लाइव :आज की तारिख में चुनाव चाहे लोक सभा, विधान सभा का हो या फिर स्थानीय निकाय का, वगैर धन बल के चुनाव लड़ना संभव नहीं. बिहार में अगले कुछ दिनों में होनेवाले पंचायत के चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021 में अपनी किस्मत आजमाने और धन संग्रह के लिए प्रत्याशी अभी से धन जुटाने में जुट गए हैं.धन जुटाने के लिए अपराध का सहारा लेने से भी परहेज नहीं है.बिहार के नवादा (Nawada) से खबर आ रही है कि अपने भाई को पंचायत चुनाव लड़ाने के लिए एक सख्श ने बैंक लूट लिया है.
इस लूट को 8 मार्च को जिले के नारदीगंज के बस्ती बीघा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अंजाम दिया गया था.इस बैंक लूट में शामिल कुल 8 अपराधियों को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूट के बाद अपराधियों ने खुलासा किया है कि कुल 6 लोग बैंक में लूट में शामिल थे. सभी हथियार से लैस थे. बैंक लूट की घटना के बाद सभी अपराधियों ने पैसे आपस में बांट लिए. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने खुलासा किया किसी ने उस पैसे से अपनी बेटी की शादी की तो एक अपराधी ने अपने भाई को पंचायत चुनाव लड़ने के लिए सभी लूट के पैसे दे दिए.
कुछ अपराधियों ने अपने शौक को पूरा करने के लिए बाजार में खरीदारी की. जबकि गया से एक अपराधी को बाइक खरीदते हुए पुलिस ने धर दबोचा. इस मामले में पकड़े गए कुल 8 लोगों को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Comments are closed.