सिटी पोस्ट लाइव : ज़िले के चंडी थाना अंतर्गत चौरबड़ा खंधे में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, इलाक़े में सनसनी फ़ैल गई. घटना के बारे में तब पता चला जब किसान खेत में काम करने गए थे. मृतक की पहचान उसी थाना क्षेत्र के सालेहपुर गांव निवासी मुन्ना मांझी का 17 वर्षीय पुत्र वाल्मिकी मांझी के रूप में किया गया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि किशोर की हत्या उसकी दूसरी पत्नी संजू देवी ने प्रेमी किशोर पासवान उर्फ मटर के साथ मिलकर की है. घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जाता है.
उन्होंने बताया कि मृतक की मां के निधन के बाद मुन्ना मांझी दूसरी शादी संजू देवी से किया था. शादी के कुछ महीने बाद ही वह संजू अपने प्रेमी किशोर पासवान के साथ भागकर माणिक बिगहा में रह रही थी. दो वर्ष पूर्व वे दोनों वापस घर लौटकर आए और पति मुन्ना एवं उसके बच्चों को घर से निकाल दिया था. पहले घर से मुन्ना मांझी को दो पुत्र और एक पुत्री है. जिसमें से एक की हत्या कर दी गई है. फ़िलहाल पुलिस FIR दर्ज कर मामले की तहक़ीक़ात कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट