सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. आम आदमी और व्यापारी तो निशाने पर थे ही अब जन-प्रतिनिधी भी सुरक्षित नहीं हैं. गुरुवार की सुबह नालंदा में अपराधियों ने इस्लामपुर के प्रखंड प्रमुख के पति मिथलेश यादव को गोलियों से छलनी कर दिया. उनका इलाज पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में चल रहा है.सूत्रों के अनुसार उनके ऊपर अपराधियों ने सुबह में तब हमला कर दिया जब वो मॉर्निंग वाक के लिए इस्लामपुर रेलवे स्टेशन की ओर बाइक से जा रहे थे.घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन्हें तुरत प्राथमिक उपचार के लिए स्थानी अस्पताल में भर्ती कराया.लेकिन डॉक्टर की सलाह पर उन्हें तुरत पटना भेंज दिया गया. इस्लामपुर इलाके सर्कल इंस्पेक्टर उदय शंकर, एस एच ओ सुबोध कुमार ने लोगों से पूछताछ के बाद बताया कि इस्लामपुर के आई टी आई कॉलेज के पास मोटर साइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के पहले अपराधी उनके आवास के करीब कोल्ड स्टोरेज के पास भी घूमते देखे गए थे .लेकिन वहां लोगों के होने के कारण अपराधियों ने वहां उनके ऊपर हमले का ईरादा बदल दिया .जब वो मोर्निंग वाक् के लिए निकले तो उनके ऊपर हमला कर दिया. अभी उनका ईलाज पटना के फोर्ड हॉस्पिटल में चल रहा है.अस्पताल में मीना देवी व उनके पति के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई है.मीना देबी का आरोप है कि राजनीतिक शाजिश के तहत उनके पति पर जानलेवा हमला किया गया है.मीना देबी का कहना है कि पिछले महीने ही उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया था. भारी विरोध के बाबजूद जब वो जीत गई तो उनके विरोधियों ने उनके पति को निशाना बनाया है.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.