City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर ट्रिपर घोटाला : 9 लोगों के खिलाफ FIR, निगरानी की जांच शुरू

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मुजफ्फरपुर ट्रिपर घोटाला : 9 लोगों के खिलाफ FIR, निगरानी की जांच शुरू

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर नगर निगम के ट्रिपर घोटाले में अब एक नया मोड़ आ गया है. ट्रिपर खरीद में हुए घोटाला मामले में पटना के निगरानी थाने में FIR दर्ज की गई है. इस प्राथमिकी में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. मामला दर्ज करने के बाद  आज निगरानी की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची. 3 करोड़ 86 लाख के इस घोटाले की जांच अब शुरू कर दी गई है.

तत्कालीन नगर आयुक्त समेत कुल 9 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. तत्कालीन नगर आयुक्त रमेश रंजन, तत्कालीन प्रभारी नगर आयुक्त डॉ रंगनाथ चौधरी, मेयर सुरेश कुमार, नगर निगम के कार्यपालक अभियंता बिंदा सिंह, नगर निगम के सहायक अभियंता महेंद्र सिंह और नंद किशोर ओझा, कनीय अभियंता भरत राज चौधरी, मो कैमुरुद्दीन अंसारी, प्रमोद कुमार सिंह और प्रोपराइटर मौर्या मोटर्स पाटलिपुत्रा, पटना को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

निगरानी के सूत्रों के अनुसार घोटाले के आरोपों की जांच के बाद ये मामला दर्ज किया गया है. धारा 409, 467, 468, 471, 120B, 13/1A भ्रष्ट्राचार अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है. निगरानी थाने में दर्ज किए गए FIR की संख्या 56/18 है.अब मामले की आगे की जांच निगरानी विभाग ने शुरू कर दी है. इस जांच के बाद नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच हडकंप मच गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.