सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, शराब बरामद करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. ग्रामीणों ने पुलिस को कमरे में बंद कर जमकर पीटा है. इस मामले में बताया जा रहा है कि, रविवार देर रात करीब एक बजे सकरा पुलिस गांव में एक घर पर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान पुलिस के द्वारा काफी देर तक छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
ग्रामीण और पुलिस दोनों के बीच विवाद होने लगे. दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि, अचानक से ग्रामीण पुलिस पर पथराव करने लगे. इतना ही नहीं इस दौरान दारोगा अंजार आलम को कमरे में बंद कर उनकी जमकर पिटाई की और अन्य पुलिसकर्मियों पर पथराव कर भगा दिया. इस मामले की सूचना थानेदार सरोज कुमार को मिली तब वे अन्य फ़ोर्स को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन, इस दौरान ग्रामीणों ने उन पर भी पथराव कर दिया और उन्हें भगा दिया.
बता दें कि, यह घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के झिटकाही गांव की है. इस दौरान 10 राउंड फायरिंग होने की भी सूचना है लेकिन, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पायी है. इस घटना में घायल दारोगा का इलाज अस्पताल में चल रहा है यो वहीं, इस घटना में अन्य ग्रामीण भी जख्मी हो गए. सभी जख्मी अन्य अस्पताल में छुपकर अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं, तीन और पुलिसकर्मियों को भी छुड़ा लिया गया, जिसे ग्रामीणों ने गांव में ही दूसरी जगह बंधक बना रखा था.
Comments are closed.