मुजफ्फरपुर SSP की कमान संभालते ही अपराधियों के साथ हो गई मुठभेड़.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एसएसपी की कमान संभालते ही जयंतकांत की बाइक लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो जाने की खबर है.खबर के अनुसार अपना प्रभार संभालने के साथ ही एसएसपी जयंतकांत ने अपना जलवा दिखा दिया. खदेड़ कर दो बाइक लुटेरों को पिस्टल और लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई. घटना जिले के मोतीपुर थाना और पानापुर ओपी के बीच की है
.खबर के अनुसार साहेबगंज प्रखंड के कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू अपने घर शिवाईपट्टी लौट रहे थे. शनिवार की शाम को मोतीपुर थाना इलाके के रतनपुरा के पास बाइक सवार अपराधियों ने एनएच 28 पर पिस्टल की नोक पर सोनू की बुलेट बाइक छीन ली इसके अलावा ₹10000 और मोबाइल भी लूट लिए. अपराधी उसके बाद कांटी की ओर फरार हो गए. शनिवार को जिले की कमान थामने के बाद एसएसपी जयंत कांत पश्चिमी इलाके में क्षेत्र भ्रमण पर थे तभी एसएसपी को इस घटना की सूचना मिली.उन्होंने पीछा शुरू कर दिया.उनकी लूटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई और लूटेरे दबोचे भी गए.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में लगातार हो रही लूट की वारदातों से लोग दहशत में हैं.लेकिन अब उन्हें इस नए एसएसपी से बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि पहले दिन से ही उसने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है.
Comments are closed.