नाबालिग नौकरानी से किया बलात्कार ,विरोध किया तो कर दिया एसिड अटैक

City Post Live

रेलकर्मी ने किया नाबालिग नौकरानी के साथ बलात्कार ,जब विरोध किया तो सोते समय उसके ऊपर फेंक दी तेज़ाब.तेज़ाब से झुलसी लड़की को हॉस्पिटल छोड़ हो गया फरार .पुलिस उसकी गिफ्तारी में जुटी .

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के मुजफ्फरपुर में 14 साल की नाबालिग नौकरानी  के साथ एक रेलकर्मी दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह लड़की जिस रेलकर्मी के घर एक महीने से काम कर रही थी,वहीँ उसका यौन शोषण कर रहा था.पीड़ित लड़की के अनुसार  विरोध करने पर रात में सोते समय  उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया गया जिससे उसके पैर का उपरी हिंस्सा बुरी तरह से झुलस गया.लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती करवाकर आरोपी का परिवार फरार हो गया.

पीड़ित लड़की ने बताया कि रात को रेलकर्मी उसके खाना में नींद की दवा मिला देता था. और अर्धबेहोशी की हालत में दुष्कर्म करता था. उसने घर की मालकिन को भी बताया लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की .एक माह में उसके साथ 4 बार दुष्कर्म किया गया.

बंगाल की रहनेवाली यह लड़की  कुछ दिन पहले अपने पिता के पास रांची गयी थी. आरोपी रेलकर्मी की बेटी के घर में काम करने लगी. कुछ दिन बाद आरोपी की बेटी ने लड़की को अपने मां-बाप की सेवा में मुजफ्फरपुर भेज दिया. लड़की की मां का आरोप है कि  उसे धमकाया भी जा रहा है. इधर, पुलिस ने तत्परता के साथ लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. सीटी एसपी यू एन वर्मा ने कहा है पीड़िता के बयान और जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की  जाएगी.

Share This Article