City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर में हथियार दबोचे गए कुख्यात, लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी.

32 मामलों में थी पुलिस को तलाश.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुजफ्फरपुर में हथियार दबोचे गए कुख्यात, लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी.

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर एसएसपी का पदभार संभालने के साथ ही देवकांत ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है.कुर्सी संभालते ही अपराधियों को खदेड़ना शुरू कर दिया है.रविवार को एसएसपी ने लूट की दो बड़ी वारदातों को विफल कर दिया है. कांटी और मोतीपुर थाना क्षेत्रों में हथियार के साथ छह लुटेरों को पुलिस ने लूट को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचा है. ये लूटेरे कांटी मे एक बैंक और मोतीपुर में एक निजी फाइनेंस कंपनी को लूटने की योजना बना रहे थे.लेकिन अपराधियों की इस योजना पर पुलिस ने पानी फेर दिया है.

 गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार हथियार कई गोलियां लूटी गई 7 बाइक और कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनसे पूर्व में किए गए लूट कांडों का खुलासा हुआ है.गिरफ्तार अपराधियों में से दो लुटेरों की तलाश पुलिस को 32 कांडों में थी. इनमें से दो अपराधी कांटी थाना सदातपुर में हुए डीटीडीसी कोरियर कंपनी में 26 लाख लूट कांड में वांटेड था. एसपी जयंतकांत ने बताया कि शनिवार की शाम को मीनापुर के पानापुर ओपी ओवरब्रिज पर सुंदरम नामक एक लुटेरे ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सरकारी कर्मी सोनू कुमार की बुलेट बाइक लूट ली थी. पुलिस ने मुठभेड़ करके सुंदरम को गिरफ्तार कर लिया था.

सुंदरम के गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी अहम साबित हुई. सुंदरम की निशानदेही पर पुलिस ने कांटी ब्लॉक के पास मुरारी झा ठेकेदार के घर के बगल में स्थित लॉज से तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें कांटी थाना के सोनवर्षा का रघुवंश कुमार और करजा थाना के रसूलपुर का भोला और शुभम विकी शामिल है यह दूसरी गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी अहम साबित हुई. इन लोगों ने बताया कि मोतीपुर में भी एक निजी फाइनेंस कंपनी से लूटपाट की योजना है. कांटी थाना पुलिस ने सीमा क्षेत्र को सील किया तो पानापुर के पास उन्हें एक और कामयाबी मिली.

कांटी मधुकर छपरा के अमन ओझा और अमन मिश्रा नाम के दो शातिर को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया. उसके और साथी बिट्टू ठाकुर जितेंद्र ठाकुर और मोनू ठाकुर फरार होने में कामयाब रहे. गिरफ्तार अमन और ठाकुरों ने सदातपुर के डीटीडीसी कोरियर लूट कांड को अंजाम दिया था. कांटी से गिरफ्तार अपराधी कांटी नगर स्थित एक बैंक में लूट की योजना तैयार कर रहे थे. एसपी जयंतकांत ने बताया कि यह दोनों गिरफ्तारियां पुलिस के लिए बहुत अहम हैं क्योंकि 2–2 लूट को कारित होने से पहले पुलिस ने रोक लिया है.

एसएसपी ने बताया कि कुछ पुराने साथियों ने मिलकर नया गिरोह तैयार किया है. इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया है. गिरोह के अन्य शातिर जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. फिलहाल सभी लुटेरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसएसपी ने अनुसंधानक को निर्देश दिया है कि कुछ चिन्हित शातिरों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाए. पुलिस यह मानती है कि इस गिरफ्तारी से एक और रोड रॉबरी की घटनाओं पर रोक लगेगी तो दूसरी ओर पूर्व के कई कांडों के उद्भेदन में बड़ी सहायता मिलेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.