सिटी पोस्ट लाइव: मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और शराब तस्कर को ढूंढने में जुटी हुई है. इस बीच इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, इस मामले में पीडीएस दुकानदार की संलिप्तता पायी गयी है. इस मामले में बताया जा रहा है कि छापेमारी में पुलिस को पता लगा है कि PDS दुकानदार ने शराब की खेप मंगवाई थी और इलाके में सप्लाई किया था. इसमें से शराब उस रात पार्टी में भी पहुंची थी.
वहीं, पुलिस को जब इस मामले के बारे में पता चला तब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची लेकिन, वह अपने घर पर मौजूद नहीं था. PDS दुकानदार मौके से फरार हो चूका है. उसकी गिरफ्तारी के लिए सरैया पुलिस के अलावा ALTF और विशेष टीम को SSP ने लगाया है. इतना ही नहीं पुलिस ने दुकानदार के परिजनों को चेतावनी भी दी है कि यदि वह वापस आता है तो वह पुलिस के समक्ष समर्पण कर दे.
वहीं, पुलिस ने दोनों विशेष टीम सरैया के कोल्हुआ और उससे सटे वैशाली के सीमावर्ती गांवों में वैशाली पुलिस की मदद से छापेमारी की. लेकिन, अब तक उसका सुराग नहीं मिल पाया है. इधर, जिला प्रशासन व पुलिस ने सरैया शराब कांड के रिपोर्ट को मुख्यालय भेज दिया है. लेकिन, इस रिपोर्ट में क्या कुछ लिखा यह अभी गुप्त रखा गया है. बता दें कि, पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में एक पार्टी का आयोजन किया गया था. इस दौरान पार्टी में शराब की भी व्यवस्था की गयी थी. वहीं, शराब पीने के बाद 5 लोगों की मौत हो गयी है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है.
Comments are closed.