लफंगों से परेशान होकर छात्रा ने की आत्मदाह,फेक फेसबुक आईडी से परेशान थी छात्रा
सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर लफंगई की शिकायत को पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने की वजह से एक बच्ची की जान चली गई. मुजफ्फरपुर में दो दिन पहले आत्मदाह करनेवाली लड़की का एक पत्र सिटी पोस्ट के हाथ लगा है जिसके अनुसार पुलिस की ओर से वक्त रहते कार्रवाई नहीं करने की वजह से उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा. माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे परेशान किया जा रहा था. डॉली ने इस संबंध में खुद काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष को पत्र भी लिखा था. हालांकि, पुलिस ऐसे किसी शिकायत से इनकार करती रही है. खुलासे के बाद एसएसपी ने कहा है कि इस मामले की जांच कर वो कड़ी कारवाई करेगें. गौरतलब है कि पांच अक्टूबर को एमडीडीएम कॉलेज की छात्रा ने आत्मदाह कर लिया था.
डॉली ने पुलिस को भेजे पत्र में लिखा है- ‘कोई मेरे नाम से मेरी फोटोज के साथ फर्जी फेसबुक आईडी चला रहा है. वह गलत भाषा में मेरे पर्सनल फेसबुक आईडी और मेरे मित्रों को मैसेज भेज रहा है. मेरे मोबाइल पर फर्जी कॉल भी आते हैं.’ प्लीज आप कारवाई कीजिये.”लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की.आत्मदाह के बाद मौके पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने आनन-फानन में शव को अपनी जीप में लोड किया और बगैर परिजनों की सहमति के शव अपने साथ ले जाने लगे.
एसएसपी मनोज कुमार ने कहा है कि इस मामले में जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, डॉली की मौत की गुत्थी अभी भी हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है.वैसे यह पहला मामला नहीं जब किसी छात्रा को पुलिसिया ढिलाई की वजह से अपनी जान देनी पड़े है.पहले भी सीतामढ़ी की एक छात्रा ने लफंगों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी.
Comments are closed.