City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : 6 बच्चियों के गायब होने की FIR दर्ज, CBI जांच तेज

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड: 6 बच्चियों के गायब होने की FIR दर्ज, CBI जांच तेज

सिटी पोस्ट लाइव :मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा रेपकांड मामले की जांच में  सीबीआई तेजी से जुटी हुई है. स्थानीय पुलिस भी जांच में सहयोग कर रही है. बालिका गृह से गायब बच्चियों की पड़ताल कर रही सीबीआई की टीम शमशान घाट की खुदाई कर एक अवशेष भी वरामद कर चुकी है. अब बालिका गृह से गायब 6 बच्चियों के मामले में नगर थाना में बालिका गृह की अधीक्षिका ने मामला दर्ज कराया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद से 2013-2018 तक की डिटेल को खंगाला जा रहा है. CBI की टीम ने नगर थानाध्यक्ष से मामले में जांच की पूरी रिपोर्ट मांगी है.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की करीबी मधु उर्फ साजिस्ता परवीन का सुराग सीबीआई कोमिल चूका है. वह दिल्ली में है. सीबीआई सुराग के आधार पर छानबीन कर रही है. जानकारी के मुताबिक, जेल में बंद सेवा संकल्प व विकास समिति की एक महिला कर्मचारी के बैंक खाते से 30 हजार रुपये की निकासी दिल्ली स्थित एक बैंक से हुई है. इसकी जानकारी मिलने पर सीबीआई की एक टीम ने उक्त बैंक में जाकर सीसीटीवी खंगाला है. साथ ही दिल्ली में उसकी तलाश तेज कर दी है.

बालिका गृह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि खुदाई में मिले नरकंकाल की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम बरामद नरकंकाल के उम्र की जांच कर रही है. 22 अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई होगी. गौरतलब है कि सीबीआई की टीम ने मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित श्माशान घाट में खुदाई कराई. खुदाई में 5 नरकंकाल बरामद किए थे. इनमें से कुछ कंकाल बालिका गृह की लड़कियों के होने की बात कही जा रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.