मुजफ्फरपुर पूर्व मेयर हत्याकांड में कई अहम खुलासे, सामने आया कई सफेदपोशों का नाम
सिटी पोस्ट लाइव ( अंजलि श्रीवास्तव): मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर की हत्या में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड में कई सफेदपोशों का नाम सामने आया है.इस मामले में समीर सिंह के पार्टनर सुशिल छाबडिया ने बड़े खुलासे किये हैं. सुशिल छाबडिया के अनुसार समीर की हत्या की शाजिश उनके एक पार्टनर ने ही रची थी. इस हत्याकांड में सत्ताधारी दल का एक विधान पार्षद और चुनाव हर चूका एक कारोबारी है. सुशिल छाबडिया के अनुसार जमीन के कारोबार में ईन नेताओं ने करोड़ों रुपये का निवेश किया था . आगे चलकर जमीन को लेकर विवाद हो गया. यहीं विवाद समीर सिंह की हत्या की वजह बना.
गौरतलब है कि पिछले महीने मुजफ्फरपुर में शाम साढ़े सात बजे बाज़ार में AK 47 से समीर सिंह की सरेआम हत्या कर दी गई थी. मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार की हुई हत्या को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया था. तेजस्वी यादव ने पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या में नीतीश कुमार के बड़े करीबी नेता का हाथ होने का आरोप लगाया था. तेजस्वी मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार की एके – 47 से हत्या और एसएसपी हरप्रीत कौर के तबादले पर लगातार ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला किया था.
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि – “बलात्कार कांड के बाद पूर्व मेयर हत्याकांड में भी नीतीश जी के बड़े क़रीबी नेता का हाथ है. SP उस नेता तक पहुँचने वाली थी कि सुशासनी सरकार ने तबादला कर दिया. दरिंदे ब्रजेश ठाकुर के काले कारनामों के भागीदार सुशासनी लोग ईमानदार अफ़सरों को प्रताड़ित कर रहे है.”
गौरतलब है कि जब समीर सिंह की हत्या हुई थी, उस समय जेडीयू के एमएलसी दिनेश सिंह विदेश दौरे पर थे. उनके विदेश दौरे को लेकर जाप के संरक्षक पप्पू यादव ने भी गंभीर सवाल उठाये थे. पप्पू यादव ने आरोप लगाया था कि दिनेश सिंह ने इस हत्या के लिए 9 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल शूटर की पहचान कर लिया है. अब सुशिल छाबडिया के खुलासे के बाद पुलिस जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह से पूछताछ कर सकती है.
Comments are closed.