मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीडन कांड की सीबीआई ने शुरू कर दी जांच
सीबीआई ने दर्ज किया FIR, केस की जांच शुरू, कई अधिकारियों-नेताओं से जल्द शुरू होगी पूछताछ
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीडन मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है.सीबीआई ने आज इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीबीआई ने केस दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है. अब महिला पुलिस स्टेशन मुज़फफ़रपुर के केस नम्बर 33/2018 की जांच अब सीबीआई के हवाले हो गई है. सीबीआई बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ हुए मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न की जांच करेगी. इस मामले में बालिका गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों पर केस दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि इस मामले की सीबीआई ने राज्य पुलिस से एफआईआर की कॉपी पहले ही मांग ली थी. इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था.विपक्ष के बढ़ते दबाव के बाद राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. रविवार को मामले में केस दर्ज करने से पहले शनिवार की रात सीबीआई के एक कॉन्सटेबल ने आईओ ज्योति कुमारी से एफआईआर की कॉपी केस स्टडी के लिए थी.
गौरतलब है कि टीआईएसएस ने 7 महीनों तक 38 जिलों के 110 संस्थानों का सर्वेक्षण किया. इस सर्वेक्षण में बिहार के शेल्टर होम्स को लेकर खुलासे हुए थे. एक और चौंकाने वाला तथ्य यह है कि शोषण की शिकार हुई सभी बच्चियां 18 साल से कम उम्र की यानी 7 साल से 10 साल के बीच की हैं. अब जब सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है, केवल बालिका गृह के संचालक और कर्मचारी ही नहीं बल्कि समाज कल्याण विभाग के कई अधिकारियों के फंसने की संभावना बढ़ गई है.कई नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं. समाज कल्याण विभाग के मंत्री मंजू वर्मा के पति भी लपेटे में आ चुके हैं.
Comments are closed.