AK-47 का सप्लायर लांस नायक नियाजुल रहमान गिरफ्तार, ATS की टीम पहुंची मुंगेर
सिटी पोस्ट लाइव : सेना के बेकार पड़े एके-47 के पार्ट्स से असेम्बल कर नया एके-47 बनाकर बिहार में सप्लाई करने में और जबलपुर से मुंगेर तक हथियारों का खेप पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला सेना का लांसनायक गिरफ्तार हो गया है. इसका नाम नियाजुल रहमान है और वह मुंगेर का निवासी है. इसका भाई शमशेर का साला इमरान आलम के पास से 29 अगस्त 2018 को जमालपुर पुलिस ने 3 एके-47 बरामद किया था. मुंगेर पुलिस ने 6 सितंबर को इनके भाई शमशेर आलम की बहन के यहां से भी 3 एके-47 बरामद की थी.इसके भाई शमशेर को भी पुलिस ने 72 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है .
पुलिस इन दोनों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद शायद राज से पर्दा उठ जाएगा कि किस तरह जबलपुर से मुंगेर AK-47 पहुंचा था. इसका नेटवर्क कैसे चलता है. इस नेटवर्क में कितने लोग शामिल है .मुंगेर के अलावे कहां-कहां एके-47 का खपाया गया है.।कब से यह धंधा चल रहा है. इसमें और कौन लोग जुड़े हुए हैं. इन सब बातों को लेकर मुंगेर पुलिस पूछताछ कर रही है.
एटीएस की टीम मुंगेर में पहुंच चुकी है. सूत्रों की माने तो एनआईए की टीम भी मुंगेर आ रही है. क्योंकि यह मामला देश के आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. एनआईए की टीम भी इस से पूछताछ कर सकती है. लगातार इस मामले में पुलिस की छापेमारी भी कई इलाकों में जारी है.।फिलहाल अभी मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक बाबूराम इस केस के सिलसिले में कोई भी जानकारी देने से परहेज करते दिख रहे हैं. लेकिन यह साफ हो गया के शमशेर को पुलिस ने रिमांड पर लिया है और शमशेर के भाई नियाज उल को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में क्या खुलासा हुआ है इसको लेकर पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. इस मामले में बताया जा रहा है कि कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी मध्यप्रदेश जबलपुर से हुई है.सूत्रों के अनुसार ये हथियार कुछ बाहुबली नेताओं तक भी पहुंचे हैं. लेकिन पुलिस अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं कर रही है.
Comments are closed.