सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. खुलेआम अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है और अपराध होने के बाद पुलिस तो अपराधियों को पकड़ने में सफल तो हो रही है लेकिन फिर भी अपराधियों का मनोबल टूट नहीं रहा है. ताजा मामला मोतिहारी जिले की है जहां अपनी दुकान में बैठे पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी.
हालांकि गोली मारने के बाद भागने के क्रम में वहां पर मौजूद लोगों ने अपराधियों को पकड़ना चाहा लेकिन बाकी तो फरार हुए लेकिन एक अपराधी को बाइक के साथ ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस को सूचना दे दी. जानकारी के अनुसार, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटीयरिया चौक पर स्थित अपने खाद दुकान पर पैक्स अध्यक्ष बैठे थे. इस दौरान वहां पहुंचे बेखौफ अपराधियों ने उन पर गोलियों की बारिश कर दी.
जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाते, तब तक उनकी मौत हो गई. इस दौरान दुकानदारों ने हिम्मत दिखाते हुए गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया. वहीं उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया. सूचना पर पुलिस पहुंचकर कर्रवाई में जुटी है. पैक्स अध्यक्ष की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने अरेराज मोतिहारी पथ को मटीयरिया चौक के पास जाम कर दिया गया है. फिलहाल, यहां का माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है. मौके पर कई थाना की पुलिस पहुच आक्रोशित लोगों को समझने व कर्रवाई में जुटी हुई है.
वहीं अब इस मामले में पकड़े गए अपराधी अनिल सहनी ने खुलासा किया है. दरअसल, मटियरिया पंचायत के मुखिया सुरेंद्र सिंह ने ही पैक्स अध्यक्ष को मारने की सुपारी दिया था. मृतक पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता मुखिया का चुनाव लड़ना चाहते थे इसलिए वर्तमान मुखिया ने हत्या की सुपारी दी थी. वहीं पुलिस ने मुखिया सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं इस खुलासे के बाद ग्रामीण अपराधी अनिल सहनी को अपने कब्जे में करने की मांग कर रहे हैं. एसपी के समझाने पर भी ग्रामीण समझने के लिए तैयार नहीं हैं. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट पत्थरों से हमला भी किया है. जिससे बचाव में पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की. फायरिंग के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.