रोहतास पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मोस्ट वांडेट नक्सली चुनमुन उरांव गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देकर, रोहतास के पहाड़ी क्षेत्र में पांव पसारने का प्रयास कर रहे, नक्सलियों की छः सदस्यीय टीम को सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सलियों के पास लेबी के साढे दस हजार रुपये बरामद कर लिया। हालांकि नक्सलियों द्वारा छुपाए गए उनके हथियार को खोजबीन में पुलिस जुट गई है। सोमवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया, कि 19 सितंबर की रात रोहतास थाना क्षेत्र के धंसा गाव में वार्ड सदस्य दुलारी देवी के घर में घुस कर हाथ पांव बांधकर मारपीट करते हुए, नली-गली योजना का 74 हजार रुपए लूट लिया था। पूर्व में भी नक्सलियों ने वार्ड सदस्य से नली-गली योजना की राशि में से लेबी की मांग की थी। किंतु वार्ड सदस्य ने लेबी देने से इंकार कर दिया था। जिससे खार खाए हुए नक्सलियों ने वार्ड सदस्य के साथ मारपीट व लूटपाट किया था।
वार्ड सदस्य द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद, सीआरपीएफ बटालियन 47-ए, रोहतास पुलिस की संयुक्त टीम ने मिली सूचना के आधार पर पहाड़ी गांव कपरफ़ुट्टी में छापामारी कर, कुख्यात नक्सली चुनमुन उरांव एवं उपेंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के बयान पर छापेमारी कर पुलिस ने रोहतास थाना क्षेत्र के नैकाडीह निवासी केदार उरांव, बरवाडीह क़ुब्बा निवासी राजेश उरांव, कमलेश उरांव और कपरफ़ुट्टी निवासी राजेंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि चुनमुन उरांव एक कुख्यात नक्सली है, जो रोहतास, कैमूर, झारखंड के लातेहार और उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पूर्व में हुए, कई बड़ी नक्सली कांडों में वांटेड रहा है। करीब 20 वर्ष पूर्व भाकपा माओवादी पार्टी में शामिल चुनमुन उरांव ने अब तक दर्जनो नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है। रोहतास के पहाड़ी क्षेत्रों से नक्सलियों के पावँ उखाड़ने के बाद सभी नक्सली झारखंड भाग चुके थे। किंतु एक सप्ताह पूर्व नक्सलियों का यह टीम अपने पांव जमाने की फिराक में वार्ड सदस्य धँसा दुलारी देवी से सरकारी नाली गली योजना में लेबी व रंगदारी की मांग चुनमुन के द्वारा की गई थी। और धमकी दी गई थी कि लेबी नही दी तो जान से मार दिए जाएगा। जिसके बाद दुलारी देवी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद नक्सलियों उनके घर पर धावा बोल लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लिहाज पुलिस ने उसी वक्त कार्यवाही करते हुए रात के वक्त ही चुनमुन उराँव को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार नक्सलियों के बयान पर इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने और इनके छिपे हुए हथियारों को जप्त करने को लेकर, पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अनुमण्डल पुलिस अधिकारि ने कहा कि किसी भी हाल में नक्सलियों का पांव जमने ने नहीं दिया जाएगा। और इनके संरक्षण दाताओं की कुंडली खंगालते हुए उन पर भी कार्यवाही की जाएगी। वही अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने नक्सलियों की गिरफ्तारी में शामिल सीआरपीएफ कमांडेंट मोहन मंडल, रोहतास थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं सब इंस्पेक्टर कुंजन कुमार की प्रशंसा की है। विदित हो कि चुनमून उराँव ने के विरुद्ध कई थानों ने मामले दर्ज है और सन 2016 में झारखंड के लातेहार में 6 पुलिस कर्मी को बम से उड़ा दिया था। जिसमे सभी पुलिस कर्मी की मौत हो गई थी।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.